जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के तरौद गांव के पास ट्रेलर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों बाइक से गिर गए और घायल हो गए. घायल पिता-पुत्र को अकलतरा अस्पताल ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र, बाइक से गैस सिलेंडर लेकर घर जा रहे थे, तभी ट्रेलर ने टक्कर मार दी.
अकलतरा थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है, लेकिन थाने में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/gxr4qufOLko”]