जांजगीर-चाम्पा.
जिले में आज कोरोना से हुई दो मरीजों की मौत.
एक युवक और एक महिला ने कोविड हॉस्पिटल में तोड़ा दम.
युवक को कल किया गया था एडमिट, वहीं महिला का लंबे समय से चल रहा था इलाज.
दोनों मृतक मरीज थे डाइबिटिक.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर बंजारे ने की पुष्टि.
आपको बता दें, जिले में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. जिले के करीब 30 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. पिछले 2 दिन पहले कोरोना मरीजों के डराने वाले 334 के आंकड़े आए थे. अभी समस्या यह है कि जितने मरीज रोज स्वस्थ नहीं हो रहे हैं, उससे अधिक मरीज रोज मिल रहे हैं. इसके साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ ही रहा है.