महिला से की गाली-गलौज और मारपीट, पुलिस पर सख्ती से कार्रवाई नहीं करने का आरोप, पीड़ित महिला ने एसपी से की शिकायत

जांजगीर-चाम्पा. नगरदा थाना क्षेत्र के बासीन गांव की महिला ने गाली-गलौज, मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई नहीं करने की शिकायत एसपी से की है. पुलिस द्वारा मामले में 151 की कार्रवाई की गई है. इससे शिकायतकर्ता महिला, असन्तुष्ट है और एसपी से शिकायत कर मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
1 अक्टूबर को बासीन गांव की महिला रथबाई अपने घर के बाद बैठी थी. इस दौरान गांव का मालिकराम गोंड़ आया, जो उपसरपंच का सुसर है. शिकायत में बताया गया है कि वह शराब के नशे में था और गाली-गलौज कर रहा था. जब महिला ने मालिकराम गोंड़ को गाली-गलौज करने मनाही की तो वह महिला से ही गाली-गलौज की और दुर्व्यवहार करते मारपीट की.
मामले की शिकायत महिला ने नगरदा थाने में की तो पुलिस ने 151 के तहत कार्रवाई की. पीड़ित महिला ने मामले में सख्ती से कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी से शिकायत की है. घटना के बाद धमकाने की बात भी शिकायत में महिला ने लिखी है.



error: Content is protected !!