दो लाख की सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार, 11 हजार नगद और मोबाइल जब्त, आईपीएल मैच में लिख रहा था सट्टा

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लिखते आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम देव राठौर है, जो पुरानी बस्ती जांजगीर का रहने वाला है. आरोपी से पुलिस ने मोबाइल, 11 हजार नगद और 2 लाख की सट्टा-पट्टी जब्त किया है.
कचहरी चौक के आसपास युवक द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा खेलाने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और आरोपी युवक देव राठौर पिता रमेश राठौर को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 ( क ) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/qj6tOEVKt2c “]



error: Content is protected !!