जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के व्यवसायी आनंद खंडेलिया पर प्राणघातक हमले की घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है. शिवरीनारायण के व्यवसायियों ने थाने पहुंचकर टीआई को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
27 अक्टूबर को दोपहर में व्यवसायी आनन्द खंडेलिया अपने नटराज चौक स्थित ऑफिस में बैठे थे, उसी वक्त बाइक से 3 लोग पहुंचे और गुप्ती, चाकू से प्राणघायक हमला किया. इससे व्यवसायी के कान और चेहरे पर चोट आई है. हमला करने के बाद तीनों बदमाश, गाली-गलौज कर धमकाते हुए मौके से भाग गए.
इस घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश है और बदमाशों पर कार्रवाई की मांग को लेकर व्यवसायी थाने पहुंचे. मामले में कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.