रायगढ़. जिले के बरमकेला क्षेत्र के जलगढ़ हल्का के पटवारी युधिष्ठिर पटेल को किसान से 7 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन व्यूरो बिलासपुर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
किसान नन्दकिशोर साहू से नामांतरण के नाम पर पटवारी ने 11 हजार की मांग की थी, 2 हजार किसान दे चुका था. पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत किसान ने एसीबी बिलासपुर से कर दी, जिसकी तस्दीक के बाद आज पटवारी युधिष्ठिर पटेल को 7 हजार रूपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन व्यूरो की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा. एसीबी ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.