जांजगीर-चाम्पा. नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लड़की गर्भवती भी हो गई, इसके बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी गणेश सिदार ( 21 वर्ष ) को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मामला डभरा थाना क्षेत्र का है. 4 अक्टूबर को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि खरकेना गांव के गणेश सिदार के द्वारा शादी का झांसा देकर 13 फरवरी से लगातार दुष्कर्म किया गया. इसकी जानकारी परिजन को बताने पर धमकी देने लगा. इसी दौरान नाबालिग लड़की 2 माह की गर्भवती हो गई. युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता के साथ परिजन डभरा थाने पहुंचे.
यहां आरोपी युवक गणेश सिदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 450, 376, 506 और 5, 6 पाक्सो के एक्ट के जुर्म दर्ज किया गया और आरोपी युवक गणेश सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.