कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टोटल डिफेंड करते हुए जीत हासिल की। ओपनर राहुल त्रिपाठी की 51 गेंदों में 81 रनों की पारी की बदौलत कोलकाता ने चेन्नई के सामने 168 का लक्ष्य रखा था। इसके बाद कोलकाता ने चेन्नई को 20 ओवरों में 157 पर रोक दिया।