जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले और दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नकुल उर्फ सोनू गन्धर्व है. आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
मुलमुला पुलिस के मुताबिक, 4 अक्टूबर को नाबालिग लड़की के घर से बिना बताए कहीं जाने की सूचना उसके परिजन ने थाने में दी, जिसके बाद 363 अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. यहां पता चला कि उसी दिन से कोनारगढ़ का युवक नकुल उर्फ सोनू गन्धर्व भी गांव में नहीं है. परिजन ने युवक द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की तो वह बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र के परसाही गांव में मिली.
मामले में आरोपी युवक नकुल उर्फ सोनू गन्धर्व को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 ( क ), 376 ( 2 ) ढ़ और 6 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.