नहर में नवजात की लाश मिलने का मामला, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा, 15 दिन पहले मिली थी नवजात की लाश

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाना क्षेत्र के भागोडीह गांव की नहर में नवजात की लाश मिलने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है. पीएम रिपोर्ट में नवजात की नाक को दबाकर मारने और फिर उसे नहर में फेंकने का मामला उजागर हुआ है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया है.

बाराद्वार थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि 21 सितम्बर को भागोडीह गांव की नहर में नवजात की लाश मिली थी. मामले में उस वक्त मर्ग कायम किया गया था. पोस्टमार्टम मिलने पर खुलासा हुआ है कि नवजात की नाक को दबाकर पहले मारा गया, उसके बाद उसे नहर में फेंका गया.
इस तरह मामले में पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 318 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और तफ्तीश की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : मालखरौदा पुलिस ने आर्म्स एक्ट, आबकारी, जुआ एक्ट के मामले में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 55 लीटर महुआ शराब, तलवार, 2 चाकू और 2 बाइक को किया जब्त

error: Content is protected !!