जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाने की पुलिस ने राहौद में 14 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शिवरात्रि उर्फ भठ्ठे चन्देल है. मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ) के तहत कार्रवाई की गई है.
शिवरीनारायण थाने के एसआई नारायण राठौर ने बताया कि राहौद में महुआ शराब बनाकर बेचने की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर दबिश दी गई और 14 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी शिवरात्रि चंदेल को गिरफ्तार किया गया. उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.