जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के कबीर इंटरप्राइजेस में पुलिस ने दबिश दी और उषा कम्पनी की नकली 3 सिलाई मशीन, 3 नकली एलईडी टीवी के साथ आरोपी दुकान संचालक दिगम्बर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और कॉपी राईट एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
दरअसल, चंडीगढ़ की स्पीड सर्च एन्ड सिक्यूरिटी नेटवर्क के फील्ड अधिकारी अजय दिवालिया ने शिवरीनारायण थाने में शिकायत की कि कबीर इंटरप्राइजेस में उषा कम्पनी की नकली सिलाई मशीन बेची जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां उषा कम्पनी की 3 नकली सिलाई मशीन, नकली 3 एलईडी टीवी को जब्त किया गया.
मामले में आरोपी दुकान संचालक दिगम्बर साहू को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, कॉपीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63, 65 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.