बुनकर ने पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी, 7-8 माह से काम बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, तफ्तीश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में आर्थिक तंगी से जूझ रहे बुनकर ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक बुनकर का नाम सुरारी लाल देवांगन था. चाम्पा के हनुमान धारा में उसकी पेड़ पर लटकी लाश मिली है.
परिजन ने पुलिस को बताया है कि कोरोना काल में 7-8 माह से बुनकरी का काम नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. इससे बुनकर परेशान था और उसने चाम्पा के हनुमान धारा में पेड़ पर फांसी लगा ली.

बाद में, परिजन को पता चला कि बुनकर सुरारी लाल ने पेड़ पर फांसी लगा ली है. चाम्पा पुलिस को सूचना दी गई. मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
बता दें, मृतक बुनकर, कुरदा गांव का रहने वाला था, जो कुछ दिन से चाम्पा में परिवार के साथ किराए में घर लेकर रह रहा था.
मृतक बुनकर के बेटे ने कहा है कि अभी 7-8 माह से काम बंद है, जिसकी वजह से परेशानी झेल रहे थे. उसका पिता, आर्थिक दिक्कतों से परेशान रहता था, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.



error: Content is protected !!