पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, रात में घर से घूमने निकला, सुबह पेड़ पर लटकती मिली लाश, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शुरू की जांच

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के धरदेई गांव में युवक ने बबूल पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक का नाम धर्मेंद्र केंवट था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

शिवरीनारायण थाने के एसआई नारायण राठौर ने बताया कि धरदेई गांव का युवक धर्मेंद्र केंवट, बीती रात साढ़े 8 बजे घर से घूमने निकला. फिर रात में घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. आज सुबह बबूल के पेड़ पर युवक की लाश लटकी मिली.
घटना की सूचना के बाद शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.



error: Content is protected !!