सोसायटी के नए गठन से किसानों की मुसीबत बढ़ी, शिकायत लेकर पहुंचे कलेक्टोरेट

जांजगीर-चाम्पा. डभरा ब्लॉक के 4 गांवों के किसानों की मुसीबत नए सोसायटी गठन से बढ़ गई है. पलसदा, बिरहाभाठा, चंदली और बिलाईगढ़ ( प ) गांव के किसानों के द्वारा पहले चन्द्रपुर सोसायटी में धान की बिक्री की जाती थी, लेकिन अभी इन 4 गांव को कलमा सोसायटी में सम्मिलित कर दिया गया है, जबकि इन गांवों के किसानों को चन्द्रपुर सोसायटी में धान बिक्री करने सहूलियत होती है.
किसानों द्वारा आपत्ति करने के बाद भी कलमा सोसायटी में सम्मिलित किया गया है. अब एक बार फिर किसानों ने कलेक्टर और सहकारिता उपपंजीयक से की है. अधिकारियों ने किसानों की शिकायत को राज्य स्तर पर पहुंचाने की बात कही है.



error: Content is protected !!