महिला से घर घुसकर छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. दिनांक 26/10/20 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22/10/20 को रात्रि करीब 08 से 09 बजे के मध्य सागर ओगरे ने प्रार्थिया के घर अंदर जबरदस्ती घुसकर प्रार्थिया को बेइज्जती करने के लिए उसके हाथ-बांह को पकड़ कर साड़ी को निकालने का प्रयास कर जमीन मे पटक कर छेड़खानी की है, विरोध करने पर जान से मारने को धमकी दी कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्र.277/20 धारा 354, 354 ख, 456, 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण महिला संबधी संवेनशील मामला को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्रीमती पारुल माथुर (भा पु से) एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह (रा पु से ) एवं अनुविभाीय अधिकारी पुलिस जांजगीर जितेन्द्र चंद्राकर ( रा पु से ) के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया था.
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सागर ओगरे पिता लक्ष्मण ओगरे उम्र 24 वर्ष निवासी रसेड़ा, थाना अकलतरा को 26 अक्टूबर गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेएमएफसी अकलतरा पेश किया गया.
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे, सउनि युगल शर्मा, आर. विवेक ठाकुर, आर. कृष्णा तिवारी का योगदान रहा.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/5M2oEd-yXAY”]



इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

error: Content is protected !!