नाबालिग लड़की ने जहर सेवन कर की खुदकुशी, अस्पताल लाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के देवरमाल गांव में नाबालिग लड़की ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस तफ्तीश कर रही है.

सक्ती थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि देवरमाल गांव के चैतूराम टण्डन की नाबालिग बेटी ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया. परिजन उसे लेकर इलाज कराने के लिए सक्ती अस्पताल ला रहे थे, लेकिन लड़की ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
थाने में सूचना के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!