रायपुर. राज्य शासन के आदेश के अनुसार राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्गो तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कर क्वान्टीफिएबल डेटा (Quantifiable data) एकत्रित करने हेतु गठित आयोग मुख्यालय जिला-रायपुर के कार्य संचालन हेतु इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे अथवा उनके प्रशासकीय विभाग या विभागाध्यक्ष के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
कलेक्टर ( जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय ) रायपुर ने बताया कि आयोग की कार्य अवधि तक प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी और कर्मचारी की पद संरचना की स्वीकृति दी गई है। जिसमें सहायक अनुसंधान अधिकारी, निज सचिव, निज सहायक, सहायक ग्रेड- 02ए सहायक ग्रेड -03 के एक-एक पद स्वीकृत किए गए है। इन पदों के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय कक्ष क. 36 कलेक्टर परिसर, रायपुर में 28 नवम्बर 2020 तक आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।