दो बाइक में भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, 1 युवक घायल, घायल युवक रायपुर के अस्पताल में भर्ती

बेमेतरा. एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बड़ा हादसा दो बाइक की टक्कर से हुआ है. घटना में 1 युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों बाइक में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है.
मृत युवकों का नाम चंदन सतनामी, शेखर मांडेल और हंसु धृतलहरे बताया जा रहा है. चंदन कुम्हारी, शेखर राजनांदगांव के बिरनपुर और हंसुदास सिरसा बेमेतरा का रहने वाला है, वहीं इस घटना में गम्भीर रूप से जख्मी दुर्ग सतनामी की स्थिति नाजुक बतायी जा रहा है. रायपुर के मेकाहारा में युवक का इलाज चल रहा है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

error: Content is protected !!