किराना दुकान संचालक ने महानदी पुल से लगाई छलांग, शख्स की हुई मौत, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर के महानदी पुल से किराना दुकान संचालक एक 40 वर्षीय शख्स ने छलांग लगा दी. इससे शख्स की मौत हो गई. मृतक शख्स का नाम मनोज साहू था, जो सारंगढ़ का रहने वाला था. सूचना के बाद मौके पर चन्द्रपुर पुलिस ने पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

चन्द्रपुर थाने के टीआई गणेश राजपूत ने बताया कि सारंगढ़ का रहने वाला मनोज साहू, किराना दुकान चलाता था. कल रात 8 बजे तक सारंगढ़ में था. आज सुबह उसने चन्द्रपुर की महानदी के पुल से छलांग लगा दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर शख्स को बाहर निकाला. उसे डभरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों को सूचना दी गई है. अभी कारण का पता नहीं चला है. मामले में जांच की जा रही है.

टीआई श्री राजपूत ने बताया कि शख्स मनोज साहू, अकेले रहता था. डेढ़ साल से पत्नी मायके में है. 2 बेटे हैं, एक पलायन कर जम्मू कमाने-खाने गया है, दूसरा बेटा सारंगढ़ की एक दुकान में काम करता है और वहीं रहता है.



error: Content is protected !!