रायपुर. मरवाही विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. केके ध्रुव आज शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सुबह 11.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
आपको बता दें, अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हुई थी और इस उपचुनाव में कांग्रेस के डॉ. केके सिंह ने बीजेपी के डॉ. गंभीर सिंह को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. इस तरह अब छग में कांग्रेस की 70 विधायक हो गए हैं.
यहां कांग्रेस को केके सिंह की छवि और सत्ता का दोनों का लाभ हुआ और अमित जोगी के बीजेपी को समर्थन के बाद भी कांग्रेस ने 37 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की.