पूर्व पार्षद के बड़े भाई की हत्या, जुए के फड़ में हुई घटना, मृतक निगरानी बदमाश था, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के बेलदारपारा में जुए के फड़ पर हत्या की संगीन वारदात हो गई है. पूर्व पार्षद के बड़े भाई समारू दास महंत की हत्या हुई है. पुलिस के मुताबिक, मृतक समारू दास निगरानी बदमाश था.

चाम्पा टीआई राजेश चौधरी ने बताया कि बेलदार में आज दोपहर हत्या की घटना हुई है. जुए के फड़ में विवाद होने के बाद समारू महंत की हत्या हुई है, जो निगरानी बदमाश था. मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/vwW29rbnYyg “]



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

error: Content is protected !!