ट्रैक्टर में कोयला चोरी कर ले जाते मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार, ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव

जांजगीर-चाम्पा. फगुरम चौकी की पुलिस ने भाठा चौक पर ट्रैक्टर में कोयला भरकर ले जाते वाहन पर कार्रवाई की है. कोयला का कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर मामले में चोरी की कार्रवाई की है और 2 आरोपी वाहन मालिक, ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
चन्द्रपुर-डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से पता चला, ट्रैक्टर में चोरी का कोयला भरकर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद भाठा चौक के पास रुकवाकर दस्तावेज की जांच की गई तो कोई वैध दस्तावेज नहीं दे सके.
मामले में धारा 41 ( 1-4 ) और 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी वाहन मालिक रामलाल प्रजापति ( ग्राम – ठुसेकेला ) और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया.



जांच में ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव
पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के पहले आरोपी ड्राइवर का कोरोना जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद आरोपी ड्राइवर कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Murder Arrest : शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिलने पर व्यक्ति की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!