कस्टम मिलिंग नहीं करने वाली राइस मिल को काली सूची में डाली जाएगी, खाद्य विभाग ने दिखाई सख्ती, 2 राइस मिल को नोटिस, 21 राइस मिल चिन्हांकित

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कस्टम मिलिंग नहीं करने वाली राइस मिल को काली सूची में डाली जाएगी. खाद्य विभाग द्वारा इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं और 2 राइस मिल को नोटिस जारी किया गया है. कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने और कम गति से धान का उठाव करने वाली 21 राइस मिल को भी खाद्य विभाग ने चिन्हांकित किया है.
आपको बता दें, जिले में 48 उसना राइस मिल है, जहां जिले के डेढ़ लाख क्विंटल धान, रायगढ़ जिले से 4 लाख क्विंटल और बिलासपुर जिले से 3 लाख क्विंटल धान की कस्टम मिलिंग होगी.
इस दिशा में राइस मिल संचालक गम्भीरता नहीं दिखा रहे थे, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने सख्ती बरती है और मनमानी करने वाली राइस मिल को काली सूची में डालने की चेतावानी दी गई है.
जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर ने कहा है कि कस्टम मिलिंग में लापरवाही पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश हैं. लगातार राइस मिल द्वारा कस्टम मिलिंग की समीक्षा की जा रही है और लापरवाही बरतने वाली राइस मिल को चिन्हांकित की जा रही है.



error: Content is protected !!