जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली पुलिस ने सौतेली बेटी का 6 माह से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गणेश दास है. मामले में आईपीसी की धारा 376 और 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
कल 6 नवम्बर को जांजगीर के सिटी कोतवाली थाने में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी से 6 माह का शारीरिक शोषण कर रहा है. मामले में एफआईआर के बाद पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता गणेश दास को आज गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.