जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाने के आरक्षक गिरधारी कंवर को मारपीट के मामले में एसपी पारुल माथुर ने सस्पेंड कर दिया है. मारपीट के मामले में आरक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और विभागीय जांच भी चल रही है. घायल युवक का सक्ती अस्पताल में पुलिस ने मुलाहिजा कराया है.
आरक्षक गिरधारी कंवर, हफ्ते भर से ड्यूटी से नदारद है और इसी बीच उसने सोंठी गांव के युवक प्रदीप यादव की लाठी, बेल्ट से बेदम पिटाई की थी, जिससे युवक प्रदीप को काफी चोट आई है. आरक्षक और युवक के बीच दोस्ती थी और मोबाइल को रखने को लेकर आरक्षक ने युवक की जमकर पिटाई की थी.
मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी आरक्षक गिरधारी कंवर को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.
सक्ती थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है.