जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के करूमहु गांव में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. शख्स की लाश घर के कमरे में मिली है. उसके मुंह से खून निकला है और कमरे में खून के छींटे हैं. मामले में पुलिस द्वारा संदेहियों से पूछताछ की जा रही है.
एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि करूमहु गांव के 40 वर्षीय उत्तरा केंवट की लाश, घर के कमरे में मिली, उसके मुंह से खून निकला है. घर के कमरे में खून के छींटे भी है. मामला हत्या का है और प्रकरण में सन्देहियों से पूछताछ की जा रही है.







