ट्रैक्टर इंजन में बैठी महिला गिरी, ट्राली के नीचे दबकर महिला की मौत, वाहन छोड़कर मौके से ड्राइवर फरार

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के अमोदा गांव में ट्रैक्टर इंजन में बैठी 45 साल की महिला गिर गई और ट्राली में दबकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, खेत की उसे ट्रैक्टर आ रहा था और रोड में चढ़ते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. इस दौरान ट्रैक्टर के इंजन से महिला सोना बाई रात्रे ( 45 वर्ष ) गिर गई और ट्रॉली में दब गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.



error: Content is protected !!