युवक से मारपीट और जहर पिलाकर लूट की वारदात के 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, युवक की हालत गम्भीर, निजी अस्पताल में भर्ती

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह में बदमाशों ने पहले युवक से मारपीट की और 45 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद बदमाशों ने युवक को जहरीला पदार्थ पिलाकर गोठान के पास फेंक दिया. मामले में बम्हनीडीह पुलिस ने 2 आरोपियों राजकुमार जायसवाल और भूपेंद्र सहारे को गिरफ्तार किया है.
मुख्य आरोपी रजत दीवान फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रजत दीवान आदतन बदमाश है.
बदमाशों द्वारा जहरीला पदार्थ पिलाने से युवक सोनू पटेल की हालत गम्भीर है, जिसे चाम्पा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
दरअसल, 24 नवम्बर को बम्हनीडीह के पटेलपारा निवासी सोनू पटेल और एक अन्य युवक हार्वेस्टर की रकम वसूली करके रात्रि 10 बजे लौट रहे थे. यहां ढाबा के पास आरोपी रजत दीवान और उसके 2 साथी राजकुमार जायसवाल और भूपेंद्र सहारे के साथ मिलकर 45 हजार रुपये लूट लिया और मारपीट की.
इसके बाद युवक सोनू पटेल को जहरीला पदार्थ पिला दिया और उसे गोठान के पास फेंक दिया गया. युवक के साथ मौजूद एक अन्य युवक ने परिजन को बुलाया, फिर युवक सोनू को चाम्पा के निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 394, 328, 294, 506 बी, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से 45 सौ रुपये जब्त किया गया है. मुख्य आरोपी रजत दीवान फरार है, जो आदतन बदमाश है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : अंग्रेजी शराब और बियर का परिवहन करने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!