योगगुरु रामदेव का बयान, मोदी का अगले 10-20 साल तक कोई विकल्प नहीं, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह को ये योग करने दिया सुझाव…

योगगुरु रामदेव ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नहीं, बल्कि राष्ट्र के भक्त हैं. चूंकि, पीएम देशभक्त हैं, इसलिए वह उनके सहयोगी हैं. मोदी का अगले 10-20 साल तक कोई विकल्प नहीं है.
बाबा रामदेव ने इसके अलावा कांग्रेस के राहुल गांधी को सुझाव दिया कि उन्हें ‘त्रियोग’ करना चाहिए, जबकि पार्टी नेता दिग्विजय सिंह को लेकर कहा, वे समाधि लेकर ‘मौन योग’ करें. योगगुरु रामदेव ने ये बातें एक चैनल से बातचीत के दौरान कही है.
चैनल के पत्रकार ने उनसे पूछा था – क्या देश में मोदी फैक्टर है ? जवाब आया, ‘नरेंद्र मोदी के प्रति देश के करोड़ों लोगों में इतना ऊंचा विश्वास है कि उनसे दूसरे नंबर के जो राजनीतिक व्यक्ति हैं, वह हजारों किमी दूर है.
फासला, आसमान और जमीन का है. सारा देश जानता है कि मोदी को कुछ नहीं चाहिए, उन्हें प्रभु की कृपा से सब कुछ मिला है, वह देश बेच नहीं सकता है. मुल्क से गद्दारी नहीं कर सकता. देश तोड़ नहीं सकता और छोड़ भी नहीं सकता. ऐसा व्यक्ति, जिसका अपने लिए कुछ नहीं है. सब कुछ सिर्फ और सिर्फ, मातृभूमि के लिए है.’



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

error: Content is protected !!