जांजगीर-चाम्पा.
जिले में आज मिले 122 कोरोना पॉजिटिव मरीज, आज 2 मरीज की हुई मौत, इस ब्लॉक में मिले सबसे अधिक मरीज… पढ़िए… कहां, कितने मरीज मिले…
आज इन ब्लाकों में मिले 122 मरीज –
अकलतरा ब्लॉक – 12 मरीज
बलौदा ब्लॉक – 11 मरीज
बम्हनीडीह ब्लॉक – 4 मरीज
डभरा ब्लॉक – 6 मरीज
जैजैपुर ब्लॉक – 8 मरीज
नवागढ़ ब्लॉक – 44 मरीज
पामगढ़ ब्लॉक – 17 मरीज
मालखरौदा ब्लॉक – 6 मरीज
सक्ती ब्लॉक – 13 मरीज
अन्य जिला – 0
अन्य राज्य – 0
जिले में आज 2 मरीज की हुई मौत, अब तक 346 मरीज की मौत हो चुकी है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 17 हजार 787 है और एक्टिव मरीज की संख्या 449 है.
आज 86 मरीज डिस्चार्ज हुए और अब तक 16 हजार 992 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.