जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के माजरकूद गांव में सौतन की हत्या कर उसकी लाश को बाड़ी में दफनाने का संगीन मामला सामने आया है. वारदात 7 दिसम्बर को हुई थी, जिसका आज खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
डभरा थाने के टीआई डेरहाराम टण्डन ने बताया कि 7 दिसम्बर को 30 साल की महिला कमला बाई पटेल नहाकर घर पहुंची. यहां घर में रामबाई का अपनी सौतन कमला बाई से विवाद हुआ, जिसके बाद रामबाई ने अपनी सौतन कमला बाई के सिर पर डण्डे से हमला कर दिया. इससे महिला कमला बाई की मौके पर ही मौत हो गई. जिस वक्त वारदात हुई, घर में महिला रामबाई की नाबालिग बेटी मौजूद थी, उसने भी शव को बोरी में भरने मदद की.
महिला की हत्या के बाद लहूलुहान शव को बोरी में भरकर बाड़ी में ले जाकर दफना दिया. रायपुर से लौटने पर पति ने कमला बाई के बारे में पूछा तो रामबाई ने कुछ पता नहीं होने की बात कही. इस बीच पति द्वारा कमला बाई की खोजबीन की जा रही थी. पति ने महिला के लापता होने की सूचना थाने में दी थी.
बाद में, महिला रामबाई की भूमिका को लेकर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने घटना का खुलासा किया, जिसके बाद आज एसडीएम के आदेश के बाद शव को बाहर निकलवाया गया.
मामले में पुलिस ने आरोपी महिला रामबाई को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.