जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के बीज प्रक्रिया केंद्र से बोनस की राशि एक साल बाद भी नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी है. कृषक चेतना मंच के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को पिछले दिनों ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई पहल नहीं की गई, जिसके बाद अब किसानों ने 8 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन कर बीज प्रक्रिया केंद्र का घेराव करने की चेतावनी दी है.
बीज प्रक्रिया केंद्र में किसानों ने धान की बिक्री की थी, जिसके बोनस की राशि नहीं मिली है. इससे किसानों को आर्थिक दिक्कतें हो रही है. सरकार और प्रशासन तक किसानों ने अपनी बात भी पहुंचाई, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई. नतीजा यह है कि अब किसानों ने 8 दिसम्बर को आंदोलन करने की बात कही है.