कृषक चेतना मंच के बैनर तले किसानों ने 8 मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में कृषक चेतना मंच के बैनर तले किसानों ने 8 मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. यहां किसानों ने नारेबाजी की और बाद में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
कृषक चेतना मंच के संयोजक राजशेखर सिंह का कहना है कि आवारा मवेशी खुले में घूम रहे हैं और धान की फसल को चट कर रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए.
धान खरीदी के लिए बारदाना का इंतजाम हो, ताकि किसानों को धान बेचने के लिए भटकना ना पड़े.
बीज निगम से किसानों को उत्पादन प्रोत्साहन राशि और बीज की राशि नहीं मिल रही है.
रमन सरकार के दौरान के 2 साल के बोनस को देने और फौती कटवाने की प्रक्रिया को सरल करने को लेकर धरना दिया गया.



error: Content is protected !!