जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने कहा, ‘जिले की सभी पंचायतों में कोरोना संबंधी जागरूकता लाने की लगातार कोशिश की जा रही’

जांजगीर-चाम्पा. जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने कोरोना जागरूकता को लेकर कहा है कि जिले की सभी 657 पंचायतों में लोगों में कोरोना संम्बंधी जागरूकता लाने की लगातार कोशिश की जा रही है.
कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सार्वजनिक जगह पर मास्क लगाना चाहिए, सोशल डिस्टेन्स रखना चाहिए और ज्यादा भीड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए. साथ ही, कुछ समय के अंतराल में हाथ को को सेनेटराइज करना चाहिए या साबुन से हाथ धोना चाहिए. इस सब सावधानी से कोरोना से बचाव किया जा सकता है.
उन्होंने कहा है कि जिले में कोरोना की रफ्तार पहले से कम हुई है, लेकिन समस्या अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए लोगों को कोरोना के बचाव को लेकर सजग रहना चाहिए और बचाव के जो गाईडलाइन है, उसका पालन करना चाहिए.



error: Content is protected !!