किरारी गांव के पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी हटाए गए, जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई, देखिए आदेश… किरारी पंचायत सचिव का किन्हें मिला प्रभार…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा जनपद क्षेत्र के किरारी गांव के पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को हटा दिया गया है. उन्हें अकलतरा जनपद में संलग्न किया गया है. जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है और खिसोरा के पंचायत सचिव लोचन कश्यप को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आपको बता दें, किरारी गांव के पंचों ने पंचायत में भारी आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत की थी, जिसके 7 दिसम्बर को जांच टीम गांव पहुंची. आरोप है, यहां पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी ने गाली-गलौज की, जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की पिटाई कर दी. मामले में 7 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर भी हुई.
दूसरी ओर, आदिवासी पंच की शिकायत के बाद पंचायत सचिव के खिलाफ जातिगत गाली-गलौज के मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.
इधर, किरारी के ग्रामीण पंचायत सचिव की गिरफ्तारी और जांच, कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं. इस बीच जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने किरारी पंचायत सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को हटाकर अकलतरा जनपद में संलग्न कर दिया है, वहीं खिसोरा के पंचायत सचिव लोचन कश्यप को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.



error: Content is protected !!