जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने घर में अकेली महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रघुनन्दन चौहान है.
दरअसल, 2 दिसम्बर की शाम साढ़े 7 बजे, महिला घर में खाना खाकर सोई थी. इस दौरान युवक रघुनन्दन चौहान पहुंचा और महिला गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा और महिला के भाईयों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
पीड़िता महिला की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी रघुनन्दन चौहान को आज गिरफ्तार किया गया.