जांजगीर-चांपा. गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा बैठक के शुरूआत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने मनरेगा जन आंदोलन की शपथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, जिपं उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिपं सदस्य एवं अधिकारी, कर्मचारियों को दिलाई।
शपथ लेते हुए जनप्रतिनिधियों, सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों ने मनरेगा जन आंदोलन से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने कहा। इस दौरान हमेशा मास्क, फेस कवर खासकर सार्वजनिक स्थलों पर लगाकर रखने की बात कही। वहीं एक-दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने, हाथों को नियमित रूप से साबुन, हेंडवॉश एवं पानी से धोते रहने, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर कार्य करने की शपथ ली।