जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में किसानों ने बाराद्वार-हसौद मार्ग पर चक्काजाम किया है. सड़क पर सैकड़ों की संख्या में किसान बैठे हुए हैं. एक दिन पहले भी किसानों ने सड़क पर बैठकर 15 घण्टे चक्काजाम किया था. किसानों ने इससे पहले भूख हड़ताल भी की, लेकिन प्रशासन नहीं जागा और ना ही सरकार की ओर से किसान हित में पहल हुई. लिहाजा, किसानों को सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ रही है.
किसानों का कहना है कि कचन्दा गांव में धान खरीदी केंद्र शुरू किया जाए. कचन्दा में पहले भी धान खरीदी केंद्र था, जिसे गड़बड़ी के बाद बन्द कर दिया गया है.
किसानों का कहना है कि गड़बड़ी में किसानों का क्या दोष है, जो केंद्र को बंद किया गया है. किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों का कहना है कि जिन लोगों ने गड़बड़ी की है, प्रशासन को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए, ना कि किसानों को परेशान करने केंद्र को बंद करे.
जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा का कहना है कि किसानों के दर्द को ना प्रशासन समझ रहा है और सरकार समझ रही है. किसानों को दूसरे गांव धान बेचने के मजबूर किया जा रहा है. प्रशासन के अधिकारी, पहल करने के बजाय किसानों की मांग और आंदोलन को अपने ईगो से जोड़ रहे हैं. किसान भूखे-प्यासे सड़क पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार को कोई सरोकार नहीं है.
विधायक केशव चन्द्रा ने कहा है कि प्रशासन के अधिकारी ही पहल करने रुचि नहीं ले रहे हैं. किसानों की मांग पर कोई विचार नहीं हो रहा है. प्रतिनिधि मंडल से कोई अधिकारी बात करने आज नहीं पहुंचे हैं. इससे समझा जा सकता है कि किसानों के हितों की उन्हें कितनी परवाह है ?
उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि किसान हित में वे सड़क पर आंदोलन करने बैठे हैं, प्रशासन उनकी और किसानों की गिरफ्तारी करे, नहीं तो किसानों की मांग को पूरी करे, ना कि किसानों की तकलीफ और समस्या को लेकर तमाशा बनाकर देखे.