चाकू से हमला कर युवक की हत्या, वारदात के बाद आरोपी युवक फरार, पुलिस कर रही तफ्तीश, इस वजह से घटित हुई संगीन वारदात… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में लेन-देन के विवाद में दो युवकों में झगड़ा हो गया. झगड़े बढ़ने के बाद युवक राजदास ने चाकू से युवक इमरान खान पर चाकू से हमला कर दिया.
हमले से युवक इमरान खान की मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी युवक राजदास मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश के साथ ही मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.
एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि दो युवकों में झगड़ा हुआ. इस बीच एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया और कई बार वार कर दिया.
आसपास में मौजूद लोगों ने आहत युवक के बड़े भाई को जानकारी दी, जिसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई. यहां मौके पर पहुंचकर डायल 112 के द्वारा युवक को अकलतरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक इमरान खान को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर अकलतरा टीआई के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तफ़्तीश शुरु की. घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले आरोपी राजदास की पुलिस तलाश कर रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : सरकारी अस्पताल के अंदर घुसकर RHO से मारपीट, मोबाइल तोड़ा, आरोपी गिरफ्तार, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!