ठेके पर जमीन लेकर रुपये नहीं देने की बात को लेकर चाकू से हमला, हमले से 3 लोग घायल, आरोपियों को हिरासत में लिया गया

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार क्षेत्र के बेल्हाडीह गांव में ठेके पर जमीन लेकर रुपये नहीं देने को लेकर हुए विवाद के बाद जमीनधारक परिवार के 3 लोगों ने मिलकर ठेका लेने वाले शख्स और उसके 2 मजदूरों पर चाकू से हमला कर दिया.
हमला से तीनों लोगों को चोट आई है, जिसे सक्ती अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां से घायल 1 मजदूर को जिला अस्पताल जांजगीर इलाज के लिए भर्ती किया गया है. पुलिस ने हमला करने वाले पति, पत्नी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है.

बाराद्वार थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि बेल्हाडीह गांव के भागीरथी कुर्रे की जमीन को सक्ती के विनोद अग्रवाल ने 5 साल के लिए ठेका पर लिया था. यहां खेती में घाटा होने की बात कहकर विनोद अग्रवाल द्वारा इस साल से ठेका नहीं लेने की बात कही गई. इस बीच ठेके की राशि भागीरथी कुर्रे को नहीं मिली थी.

इसी बात को लेकर आज मौके पर राजस्व अमला की जांच करने के दौरान विवाद हो गया और भागीरथी ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर विनोद अग्रवाल और उसके 2 मजदूर पर चाकू से हमला कर दिया.
टीआई ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है.



error: Content is protected !!