जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के कांसा गांव में थ्रेसर मशीन से धान की मिंजाई करते वक्त खलिहान में आग लग गई. आग की चपेट में थ्रेसर में लगे ट्रैक्टर इंजन भी जल गया. आगजनी से किसान दाताराम लोहार को काफी नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी.
दरअसल, किसान दाताराम के खलिहान में थ्रेसर से धान की मिंजाई चल रही थी. इसी बीच अचानक आग लग गई. आगजनी से ट्रैक्टर इंजन में भी आग लग गई.