… जब फसल काटते वक्त खेत में अचानक आया मगरमच्छ, दहशत में आए ग्रामीण

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदलहा गांव में फसल काटते वक्त खेत में अचानक बड़ा मगरमछ आ गया, जिसके बाद लोगों के बीच मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ा. इसके बाद पकड़े गए मगरमच्छ को प्रदेश के पहले क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार गांव में ले जाकर छोड़ा गया.
आपको बता दें, क्षेत्र के कर्रानाला बांध में बड़ी संख्या में मगरमच्छ है, जो बाहर निकलकर गांव तक पहुंच रहे हैं. इससे पहले भी इलाके के कई गांवों में गली में घूमते मगरमच्छ मिल चुके हैं. सभी मगरमच्छों क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में छोड़ा गया था.



error: Content is protected !!