चाकू से हमला कर युवक की हत्या, नाबालिग लड़के को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में लेन-देन के विवाद में चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले 17 साल के आरोपी नाबालिग लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे हत्या के जुर्म में बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया है.
एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया कि 9 दिसम्बर की शाम युवक इमरान खान और 17 साल के नाबालिग लड़के के बीच लेन-देन का विवाद हुआ, जिसके बाद नाबालिग लड़के ने तैश में आकर चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
वारदात के बाद आरोपी नाबालिग लड़का फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग लड़के के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया गया है.



error: Content is protected !!