जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा स्टेशन के प्लेटफार्म में एक शख्स की सिरकटी लाश मिली है. स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 में सिर कटी लाश मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.
मृतक शख्स हावड़ा का रहने वाला था, उसके पास मिले मोबाइल को जीआरपी ने जब्त किया है. सूचना के बाद जीआरपी की टीम पहुंची. साथ ही, अकलतरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से शख्स की मौत का खुलासा होगा.