जांजगीर-चाम्पा जिले में कोविड-19 टीकाकरण का 3 केंद्रों में हुआ मॉक ड्रिल

जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए आज तीन केंद्रों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि चिकित्सक की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया, ताकि वास्तविक टीकाकरण का कार्य सुरक्षित और सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके।
ज़िले में टीकाकरण के माक ड्रील के लिए तीन केंद्रों क्रमशः जिला अस्पताल, तिलई केन्द्र एवं गट्टानी शाला जांजगीर को चिन्हित किया गया था। कोविड-19, के टीकाकरण के लिए मॉक ड्रिल का उद्देश्य टीकाकरण की वास्तविक प्रक्रिया का छद्म रूप में क्रियान्वयन कर उसका अवलोकन किया जा सके।
उक्त मॉक ड्रिल के पर्यवेक्षण हेतु डब्ल्यू एच ओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) से नियुक्त डॉक्टर प्रणीत फटाले ने सूक्ष्म अवलोकन किया । उन्होंने टीकाकरण के लिए जिले में की जा रही तैयारियों की प्रशंसा की और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए बधाई दी। माक ड्रील के दौरान उन्होंने कतिपय तकनीकी निर्देश भी दिये।
उक्त मॉक ड्रिल के क्रियान्वयन हेतु जिले के सीएमएचओ एसआर बंजारे, नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया, सहायक नोडल अधिकारी और नायब तहसीलदार शेखर पटेल, सहायक नोडल एवं चिकित्सा अधिकारी पुष्पेन्द्र लहरे, डीपीएम सुश्री विभा टोप्पो, बीएमओ जांजगीर विजय श्रीवास्तव, बीएमओ अकलतरा महेन्द्र सोनी, बीपीएम जांजगीर सुश्री रूक्मणी चौहान, बीपीएम अकलतरा अमित शुक्ला के द्वारा मॉक ड्रिल के विभिन्न केन्द्रों का संचालन किया गया।
उल्लेखनीय है कि निकट भविष्य में कोविड-19, का टीकाकरण कार्यक्रम क्रियान्वित किया जाना है। कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ज़िले में कोविड-19, के वैक्सीनेशन के लिए मानव संसाधन में क्षमता निर्माण एवं अन्य तैयारियाँ की जा रही हैैं ताकि कोविड-19 , महामारी से जल्द से जल्द निजात पाया जा सके।



error: Content is protected !!