जांजगीर. नेताजी फर्नीचर में नये साल के अवसर पर स्पेशल पैकेज लेकर आये हैं, जिसमें ग्राहकों के लिए किसी भी समान की खरीदी पर एक अतिरिक्त समान भी दिया जा रहा है. साथ ही, नगद की खरीदी पर एक्स्ट्रा बोनस भी दिया जा रहा है.
नेताजी फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में स्पेशल पैकेज में रूम सेट में से रेंजर सायकल फ्री दिया जा रहा है और 3 माह में 5 लाख की खरीदी करने पर 40″ का एलईडी टी.वी. विथ होम थिएटर भी फ्री में दिया जाएगा.
नेताजी फर्नीचर के संचालक पवन सिंघानिया ने, जिले वासियों को नए वर्ष की बधाई देते हुए उनसे अवसर का लाभ उठाने के अपील की है.