जांजगीर-चाम्पा. जिले के 230 केंद्रों में धान जाम पड़ा हुआ है और उठाव कार्य रुके होने से खरीदी प्रभारी चिंतित हैं. केंद्रों में धान के पड़े रहने से सूखत की समस्या आएगी, इसलिए धान का उठाव तेजी से करने की मांग खरीदी प्रभारियों ने की है.
सभी केंद्रों में धान का अंबार लगा हुआ है. सभी केंद्रों में 7 हजार क्विंटल से 20 हजार क्विंटल तक धान जाम पड़ा हुआ है और केंद्र प्रभारी, जीरो शार्टेज करने के बढ़ते दबाव से परेशान हैं. खरीदी प्रभारियों ने जांजगीर में बैठक भी की और अफसरों को उठाव में तेजी लाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा है.
खरीदी प्रभारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे ने कहा है कि उठाव की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो धरना आंदोलन किया जाएगा.