दहेज प्रताड़ना, पति, ससुर, सास समेत एक ही परिवार के 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी आरोपी भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले एक ही परिवार के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपियों में पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी, देवर, ननन्द शामिल हैं. मामला धाराशिव गांव का है.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि 3 जनवरी को महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोने की अंगूठी, मोटर साईकिल और नगदी रकम लाने को लेकर पति चन्द्र कुमार साहू समेत घर के दूसरे लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने पति, ससुर, सास समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया और सभी को जेल भेज दिया है.



error: Content is protected !!