‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ की हो रही वापसी, जानिए कब से होगा प्रसारण

प्रमुख मनोरंजन चैनल स्टार भारत ने फैन-फेवरेट शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Kee Awaaz Pratigya) को नए सिरे से शुरू करने का फैसला किया है और दर्शकों के लिए टीवी पर जल्द ही इसके सीजन 2 के साथ लौट रहा है. स्टार भारत अपने दर्शकों के लिए हमेशा से असाधारण शोज लेकर आया है, जिसे वह अपनी दिलचस्प कहानियों के साथ दर्शकों के समक्ष पेश करते हैं और अब चैनल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Kee Awaaz Pratigya) के सीजन 2 के साथ अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए पूरी तैयार है.
बता दें, यह शो मार्च में प्रसारित होने वाला है. डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन राजन शाही और पर्ल ग्रे द्वारा निर्मित, लोकप्रिय शो लगभग एक दशक के बाद स्क्रीन पर लौट रहा है. यह शो रोमांचक स्टार-कास्ट के साथ पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें प्रतिभाशाली पूजा गौर (Pooja Gor) अपनी पुरानी भूमिका में नजर आएंगी, जबकि अरहान बहल (Arhaan Behll) और अनुपम श्याम ओझा भी इस शो में अपनी निर्णायक मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.



error: Content is protected !!